हर पात्र को मिलेगा PM-CM योजना के तहत आवास, मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा
जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले- चिंता मत करिए, सभी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जरूरतमंद लोगों को आश्वस्त किया है कि कोई भी पात्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
सीएम योगी ने यह भरोसा रविवार को जनता दर्शन में उनसे मुलाकात करने आए लोगों को दिया। गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में लगातार दूसरे दिन उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार (Mahant Digvijaynath Memorial Auditorium) के सामने आयोजित जनता दर्शन में करीब 500 लोग मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताने पहुंचे थे।
CM योगी ने महिला की समस्या सुनते ही अधिकारियों को दी तत्काल हिदायत
इस दौरान एक महिला ने अपनी आर्थिक परेशानी का जिक्र सीएम योगी से किया। मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को हिदायत दी कि महिला को पात्रता के अनुसार जरूरी पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए। जनता दर्शन में कई महिलाएं आवास के लिए गुहार लगाने पहुंची थीं। शहर क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके पास न तो मकान है और न ही जमीन। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास (Housing under Pradhan Mantri Awas Yojana) उपलब्ध कराया जाएगा।
अधिकारीयों को दिए खास निर्देश
इस दौरान CM योगी ने आवास संबंधी अन्य लोगों की समस्याओं को भी उन्होंने इत्मीनान से सुना और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी पात्र लोग आवास की सुविधा से वंचित (deprived of accommodation) हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की व्यवस्था की जाए।
गंभीर बिमारियों के इलाज की गुहार लगाने वालों की संख्या रही ज्यादा
आपको बता दें, हमेशा की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि, प्रशासन से मिलकर इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराइए। सबको इलाज के लिए भरपूर आर्थिक मदद दी जाएगी। पैसे की कमी से इलाज में बाधा नहीं आने दी जाएगी। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों में उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी मामलों में त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्यवाही (Prompt, Quality and Satisfactory Action) की जाए।
Must Read: Dashing अंदाज में दिखे PM Modi, टाइगर रिजर्व का करेंगे दौरा