IPL 2025: जीत के बाद भी पंत को लगा जोर का झटका, स्पिनर दिग्वेश को भी मिली सजा

Rishabh Pant Fined: LSG बनाम MI के बीच खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने बोर्ड पर 203 रन लगाए थे.
जवाब में मुंबई की टीम सिर्फ 191 रन बना पाई. लखनऊ की टीम भले ही इस मुकाबले को जीत गई, लेकिन इसके बावजूद उसके दो खिलाड़ियों पर आईपीएल कमेटी ने जुर्माना ठोका है.
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक बार फिर अपनी आधी मैच फीस गंवानी पड़ेगी. इसके अलावा टीम के स्पिनर दिग्वेश पर भी जुर्माना लगाया गया है.
दोनों को आईपीएल की आचार सहिंता के तहत दोषी पाया गया है. ऋषभ पंत पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल, किसी भी गेंदबाजी टीम के लिए 20 ओवर पूरे करने का निर्धारित समय 90 मिनट है. लखनऊ की टीम निर्धारित समय से एक ओवर पीछे चल रही थी. इस कारण उसे अंतिम ओवर में 30 गज के बाहर एक क्षेत्ररक्षक कम रखने के लिए मजबूर होना पड़ा.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया,”आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.”
दिग्वेश राठी पर लगा जुर्माना
इस बीच लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी पर आईपीएल की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के बाद लगातार दूसरी बार उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
राठी को पंजाब किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने का जश्न मनाने के लिए उनकी मैच फीस का आधा हिस्सा भी देना पड़ा था. उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद फिर से नोटबुक लिखने की शैली में जश्न मनाया था.
बीसीसीआई के अनुसार,”इस सत्र में आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत यह उनका दूसरा अपराध था और इसके लिए उनके खाते में एक और डिमैरिट अंक जोड़ दिया गया है. इस तरह से उनके नाम पर अब दो डिमैरिट अंक जमा हो गए हैं.”