Ethanol Production News : एथेनॉल पर बड़ा फैसला ले सकती है सरकार, कल शाम को बैठक संभव
Ethanol Production News : कल शाम एथेनॉल के मुद्दे पर अहम बैठक हो सकती है. ये बैठक कैबिनेट सचिव की अगुवाई में हो सकती है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोलासेज से एथेनॉल बनाने की समीक्षा हो सकती है. इस बैठक में शुगर केन जूस से एथेनॉल बनाने की समीक्षा संभव है.
साथ ही इस बैठक में चीनी उत्पादन के आंकड़े भी पेश किए जा सकते हैं. अभी मोलासेज से एथेनॉल की सीमा निर्धारित है. फिलहाल मोलासेज से एथेनॉल की सीमा अधिकतम है.
मक्के से एथेनॉल बनाने की तैयारी
इसी महीने की शुरुआत में ही सरकार ने चीनी के उत्पादन में कमी की आशंका का एथेनॉल उत्पादन पर असर देखते हुए मक्के से एथेनॉल को बनाने को बढ़ावा देने का फैसला किया था. दरअसल, सरकार एथेनॉल की सप्लाई बढ़ाना चाहती है. ऐसे में सरकार एथेनॉल उत्पादन के लिए एक ही फसल पर निर्भर नहीं रह सकती है.
माना जा रहा है कि इस फैसले से मक्के के किसानों को नए मौके मिलेंगे. सरकार की योजना के अनुसार मक्के से एथेनॉल बनाने को बढ़ावा दिया जाएगा. गन्ने के सिरप से एथेनॉल बनाने के फैसले की समीक्षा हर महीने होगी. इससे तहत हर महीने गन्ने के उत्पादन के आधार पर इथेनॉल बनाने की समीक्षा की जाएगी.
दरअसल एग्री एक्सपर्ट्स पहले से ही कॉर्न एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहे थे. उनके मुताबिक मक्के का इस्तेमाल बढ़ाने से न केवल किसानों को अतिरिक्त आय का साधन मिलेगा साथ ही ये एथेनॉल चावल जैसी उन फसलों से सस्ता विकल्प साबित होगा जहां पानी आदि का इस्तेमाल ज्यादा होता है.
अगस्त में अनुमान दिया गया था कि सरकार के 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य का आधा हिस्सा अतिरिक्त 1.7 करोड़ टन मक्के के उत्पादन से पूरा हो सकता है. सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक 20 फीसदी एथेनॉल का लक्ष्य हासिल कर लिया जाए.
Also Read : GBC 4.0 : FDI व फॉर्च्यून ग्लोबल 500 प़ॉलिसी लेकर आने वाला देश का पहला राज्य बना UP