Etawah Road Accident: एक बाइक पर थे पांच सवार, फिर हुआ हादसा, 4 की दर्दनाक मौत

Road Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ऊसराहार थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के समीप एक बाइक पर सवार पांच युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

Etawah Road Accident

इस भीषण हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य तीन युवकों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. एक युवक का इलाज सैफई पीजीआई में किया जा रहा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने 17 वर्षीय आशीष पुत्र दारा सिंह को मृत घोषित कर दिया. अन्य चार युवक 15 वर्षीय हिमांशु पुत्र रविन्द्र, 22 वर्षीय राहुल पुत्र रामौतार निवासी दौलतपुर, 18, वर्षीय रोहित की मौत हो गई, 15 वर्षीय प्रांशु पुत्र गुड्डू, गंभीर घायल है, जिसे सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से सभी के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है.

शादी समारोह से लौट रहे थे

जानकारी के मुताबिक, सभी ऊसराहार के एक गेस्ट हाऊस से शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से वापस लौटते समय ये हादसा हुआ. देर रात करीब 10 बजे एक बाइक पर पांचों युवक सवार होकर घर वायस जा रहे थे.

इसी बीच रुद्रपुर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को उपचार के लिए भेज दिया था. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया. वही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि पांच युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी. इससे एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गई.

वहीं, चार अन्य युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची थी. सड़क पर किसी प्रकार का अवरोध न हो उसको खाली कराया गया. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. चारों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जिस गाड़ी से ये हादसा हुआ है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Also Read: Ghazipur News: सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार सड़क हादसे की हुई शिकार, दो महिला समेत 4 की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.