Etah News : दोहरे हत्याकांड में पति, सास-ससुर सहित चार को आजीवन कारावास, 4 साल पहले हुईं थीं हत्याएं

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज नगर में लगभग साढ़े चार साल पहले हुई पिता-पुत्री की हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने चार आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार नयागांव थाना क्षेत्र के सराय अगहत निवासी रछपाल गुप्ता ने अपनी पुत्री सावित्री देवी की शादी वर्ष 2016 में अलीगंज के टपकन टोला निवासी पारस गुप्ता पुत्र गिरीश गुप्ता के साथ की थी।

विवाह के बाद पति तथा अन्य ससुरालियों ने दहेज की मांग शुरू कर दी तथा सावित्री का उत्पीड़न करने लगे। कई बार पंचायत के बावजूद भी उत्पीड़न काम न हुआ तो 18 मई 2019 को रछपाल बेटी के घर पहुंचे। इसके बाद 19 मई की रात को पुत्री सावित्री देवी तथा पिता रछपाल की गले में रस्सी डालकर व हथौड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई।

इन पर दर्ज हुआ था केस

इस जघन्य हत्याकांड को लेकर मृतक रछपाल के पुत्र राहुल गुप्ता ने सावित्री के पति पारस गुप्ता, ससुर गिरीश गुप्ता, सास तथा चचिया ससुर भगवान दास के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। मामले की विवेचना करते हुए तत्कालीन क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया ने कई साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किए।

अभियोजन की ओर से राहुल गुप्ता के अलावा आधा दर्जन अन्य गवाहों ने आरोपितों के विरुद्ध बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष की ओर से आरोपितों को बेकसूर बताया गया। गवाहों के बयान तथा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश अली रजा ने सभी नामजद चारों आरोपितों को हत्याकांड का आरोपी करार दिया।

मृतका के पति पारस गुप्ता सहित सास ससुर गिरीश गुप्ता व मैना देवी, चचिया ससुर भगवान दास को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। सभी को 10-10 हजार रुपये अर्थदंड से भी दंडित किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.