Essential Medicines Price Hike : 1 अप्रैल से महंगी होंगी यह 800 दवाइयां, जानिए कौन-सी दवाइयां हैं शामिल
Essential Medicines Price Hike : बढ़ती महंगाई के बीच जनता को एक और झटका जल्द लगने वाला है। जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से जरूरी दवाओं के दाम बढ़ने वाले हैं, जिसमें पेनकिलर्स से लेकर एंटीबायोटिक तक शामिल हैं।
बात करें अगर आवश्यक दवाओं की तो इसमें एंटीबायोटिक, पेनकिलर्स और दिल की 800 दवाएं शामिल हैं, वहीं अगले महीने की एक अप्रैल से इन सब दवाओं के दाम बढ़ने वाले हैं। आइये जानते हैं इसके बारे मे विस्तृत से-
इस वजह से बढ़ेंगे दवाओं के दाम
बता दें सरकार दवा कंपनियों को एनुअल होलसेल प्राइज इंडेक्स (WPI) में बदलाव के अनुरूप बढ़ोतरी की अनुमति देने के लिए पूरी तरह तैयार है। दूसरी ओर बढ़ती महंगाई को देखते हुए फार्मा इंडस्ट्री दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की मांग कर रही थी।
वहीं थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में वार्षिक परिवर्तन के अनुरूप, सरकार .0055% की वृद्धि की अनुमति देने के लिए तैयार है। इसके साथ ही आवश्यक दवाओं (Essential Medicines) की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) के तहत दवाओं की कीमतें पिछले साल और 2022 में कीमतों में रिकॉर्ड 12% और 10% की भारी वार्षिक वृद्धि के बाद, फार्मा उद्योग के लिए यह मामूली वृद्धि मानी जाएगी।
इन दवाओं के बढ़ेंगे दाम | Essential Medicines Price Hike
बता दें आवश्यक दवाओं (Essential Medicines) की लिस्ट में पेरासिटामोल जैसी दवाएं, एज़िथ्रोमाइसिन जैसी एंटीबायोटिक्स, एनीमिया-विरोधी दवाएं, विटामिन और खनिज शामिल हैं। वहीं मध्यम से गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली कुछ दवाएं और स्टेरॉयड भी लिस्ट में हैं।
दूसरी ओर उद्योग सेक्टर कीमतों में पर्याप्त वृद्धि की मांग कर रहा है क्योंकि वह बढ़ती इनपुट लागत से लगातार जूझ रहा है। वहीं इस लिस्ट में उन दवाओं को शामिल किया जाता है, जो अधिकतर लोगों के काम में आती हैं। इसके साथ ही इन दवाओं की कीमतें सरकार के कंट्रोल में होता है, जहां इन दवाओं की कंपनी एक साल में सिर्फ 10 प्रतिशत ही दाम बढ़ा सकती है, इस लिस्ट में एंटी कैंसर की दवाएं भी शामिल है।
Also Read : Inflation Rate : थोक महंगाई दर घटी, खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़े, जानिए क्या कहते हैं आकंड़े