Esha Deol: 14 साल बाद ईशा देओल की बॉलीवुड में वापसी, तलाक के बाद करियर पर किया फोकस

Esha Deol: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने 14 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। उन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ से कमबैक किया है। ईशा, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी की बेटी हैं। हालांकि, उनका करियर शुरू में शानदार रहा, लेकिन कुछ सालों बाद फिल्में फ्लॉप होने लगीं और उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

2002 में किया था डेब्यू

ईशा देओल ने 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘न तुम जानो न हम’, ‘एलओसी: कारगिल’, ‘धूम’, ‘नो एंट्री’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, उनके करियर में उतार-चढ़ाव आते रहे और बाद में उन्होंने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया।

शादी और ब्रेक के बाद वापसी

ईशा ने भरत तख्तानी से शादी की थी और शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। उनके दो बच्चे हुए, जिसके चलते उन्होंने पूरी तरह से अपने परिवार पर ध्यान दिया। लेकिन अब उन्होंने तलाक के बाद अपने करियर पर दोबारा फोकस करने का फैसला किया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने सिंगल मदर होने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, “बच्चों के बाद आपके फैसले बदल जाते हैं। आपको अपनी भावनाओं से ऊपर उठकर बच्चों की खुशी देखनी होती है।”

भाई बॉबी देओल की तरह कमबैक की उम्मीद

गौरतलब है कि बॉबी देओल ने भी लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए रखी थी, लेकिन ‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों के बाद उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया। अब देखना होगा कि ईशा देओल भी अपने भाई की तरह इंडस्ट्री में दोबारा पहचान बना पाती हैं या नहीं। बता दे, ईशा की वापसी से उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं और देखना दिलचस्प होगा कि उनकी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

Also Read: अमाल मलिक ने परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, यहां जानें मामला…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.