Esha Deol Divorce Update: ईशा के तलाक के फैसले से नाखुश हैं पिता धर्मेंद्र! दी ये सलाह
Esha Deol Divorce Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने पिछले सप्ताह पति भरत तख्तानी से अलगाव की घोषणा कर हर किसी को हैरान कर दिया। दोनों ने 12 साल की शादी और दो बच्चों के बाद संयुक्त बयान के माध्यम से अलग होने का ऐलान किया।
हालांकि, सह-अभिभावक के रूप में उनकी बेटियों मिराया और राध्या का सर्वोत्तम हित उनके लिए सबसे जरूरी रहेगा। मगर, दिग्गज अभिनेता और पिता धर्मेंद्र अपनी बेटी ईशा के इस फैसले से दु:खी हैं। उनको उम्मीद है कि उनकी बेटी भरत से अलग होने पर दोबारा विचार करेंगी।
डिवोर्स पर धर्मेंद्र का बयान | Dharmendra Reaction on Esha Deol Divorce
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया- ‘धरम पाजी अलगाव के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन चाहते हैं कि बेटी ईशा अपने फैसले पर फिर से विचार करें। ईशा और भरत दोनों धर्मेंद्र का बहुत सम्मान करते हैं। भरत, देओल परिवार के लिए बेटे की तरह हैं, जबकि ईशा देओल पिता धर्मेंद्र की आंखों का तारा हैं। हीमैन चाहते हैं कि वह हमेशा खुश रहें। हालांकि, इससे भरत और ईशा (Esha Deol and Bharat Takhtani Divorce) की बच्चियों पर भी प्रभाव पड़ेगा, इसीलिए धरम पाजी चाहते हैं कि वे अपने फैसले पर दोबारा विचार करें।
अभिनेता धर्मेंद्र इस बात से भी चिंतित हैं कि भरत और ईशा के अलग होने से उनकी पोती मिराया और राध्या पर क्या प्रभाव पड़ेगा। रिपोर्ट में लिखा गया है- ‘ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। वे अपने दादा-दादी और नाना-नानी के बहुत करीब हैं। अलग होने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी बचाई जा सकती है तो उन्हें ऐसा करना चाहिए।’
हेमा मालिनी बेटी ईशा के साथ | Hema Malini Supports Esha Deol
एक मीडिया रिपोर्ट में हाल ही में कहा गया था कि हेमा मालिनी अपनी बेटी के इस फैसले में पूरी तरह से उनके साथ हैं। जानकारी के मुताबिक, ‘हेमा मालिनी अपनी बेटी को हर तरह से सपोर्ट कर रही हैं। वे किसी भी तरह बेटी के फैसले में दखल नहीं देंगी। हेमा मालिनी अपनी बेटी के तलाक के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही हैं। जाहिर है कि कि ये ईशा की जिंदगी है, इसलिए वे इस बारे में कुछ नहीं बोल रही हैं। लेकिन, हर तरह से वह अपनी बेटी के साथ हैं।’
Also Read : Forbes 30 Under 30 List: रश्मिका मंदाना समेत इन 3 एक्ट्रेसेस ने मारी बाजी, जानें कौन-कौन हैं