बल्लेबाज बनने का सपना लेकर मैदान में उतरे और बन गए महान गेंदबाज, दिलचस्प है इन 2 खिलाड़ियों की कहानी

2 Indian Bowler Wanted To Become Batter: आमतौर, क्रिकेटर बनने की चाहत में खिलाड़ी अपने बचपन के दिनों से ही अभ्यास शुरू कर देता है. इसी अभ्यास के दौरान ही खिलाड़ी तय कर लेता है कि वह बल्लेबाज़, गेंदबाज़ या फिर ऑलराउंडर में से क्या बनना चाहता है.

Ajit Agarkar

और खिलाड़ी अपनी पसंद के हिसाब से अभ्यास करता है. अगर किसी को बल्लेबाज़ बनना होता, तो बैटिंग की प्रैक्टिस करता है. और बॉलर बनने की इच्छा रखने वाला खिलाड़ी बॉलिंग का अभ्यास करता है. लेकिन हम आपको दो ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बनना तो बल्लेबाज चाहते थे लेकिन बन गए गेंदबाज़.

1- अजीत अगरकर

Ajit Agarkar

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ और मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी बल्लेबाज़ बनना चाहत थे. खुद अगरकर ने इस बात का खुलासा किया था कि वह एक गेंदबाज़ नहीं. बल्कि बल्लेबाज़ बनना चाहते थे.

अगरकर स्कूल क्रिकेट में बहुत रन बनाते थे. एक वक़्त पर अगरकर को मुंबई में अगला सचिन भी कहा जाने लगा था. हालांकि, अगरकर का बैटर बनने का सपना तो पूरा नहीं हो सका. लेकिन वह एक दिग्गज तेज गेंदबाज़ के रूप में सामने आए.

बता दें कि अजीत अगरकर ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट की 46 पारियों में उन्होंने 58 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे की 188 पारियों में उन्होंने 288 विकेट और टी20 इंटरनेशनल की 3 पारियों में 3 विकेट लिए.

2- रविचंद्रन अश्विन

R Ashwin

दूसरे नंबर पर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. अश्विन टीम इंडिया के स्टार स्पिन हैं. लेकिन वह कभी गेंदबाज़ बनना ही नहीं चाहते थे. इस बात का खुलासा खुद अश्विन ने ही किया था.

अश्विन ने बताया था कि वह बल्लेबाज़ बनना चाहते थे. इतना ही नहीं, अंडर-17 की टीम में अश्विन बतौर ओपनर भी खेल चुके हैं. और उन्होंने खूब रन भी बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक मैच में 7 विकेट भी लिए थे. फिर कोच ने अश्विन से कहा था कि तुम अच्छे गेंदबाज़ बन सकते हो. बल्लेबाज़ बनने की चाह रखने वाले अश्विन यहां से धीरे-धीरे गेंदबाज़ बनना शुरू हो गए. फिर अंतत: वह दिग्गज गेंदबाज़ के रूप में सामने आए.

Also Read: Indian Team: गौतम गंभीर के कोच बनते ही इस खिलाड़ी को जगी वापसी की उम्मीद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.