UP News: प्रयागराज में घूसखोरी रैकेट में शामिल इंजीनियर गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के प्रयागराज जिले में सेना (एमईएस) के घूसखोरी रैकेट में शामिल जूनियर इंजीनियर अनूप सिंह को सीबीआई ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शुक्रवार को गैरिसन इंजीनियर रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को एक लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त दिल्ली की फर्म रुद्राक्ष इंटरप्राइजेज से टेंडर की मंजूरी का पत्र देने के बदले दो लाख 88 हजार रुपये घूस मांग रहे थे। फर्म को जेम पोर्टल के माध्यम से मैनपावर सप्लाई का 24 लाख रुपये का ऑर्डर मिला था। जिसका पास कराने के एवज में 12 प्रतिशत घूस मांगी गई थी।

जिसके बाद फर्म संचालक पवन कुमार तिवारी ने पूरे मामले की शिकायत सीबीआई से की थी। शिकायत के आधार पर सीबीआई ने गुप्त सूत्रों से तहकीकात करवाई जिसमें शिकायत सही पाई गई। एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने शुक्रवार प्रयागराज पहुंची। एंटी करप्शन टीम ने पूरे मामले में गुपचुप तरीके से कार्रवाई करते हुए रवि सिंह और विमल कुमार को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद जब एंटी करप्शन की टीम ने रवि और विमल से कड़ाई से पूछताछ की तो इसमें जेई अनूप सिंह की भूमिका सामने आई। जिसके बाद टीम ने जेई अनूप सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सीबीआई ने तीनों के आवास पर छापा भी मारा। जहां तमाम टेंडर से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: UP News: गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़, वांछित बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.