ENG vs WI: इंग्लैंड के इस घातक गेंदबाज ने तोड़ दिया वेस्टइंडीज के प्लेयर का हाथ, देखें वीडियो

ENG vs WI Test: वेस्टइंडीज टीम इस समय इंग्लैंड का दौरा कर रही है. इस सीरीज में वेस्टइंडीज़ कुछ ख़ास कमाल करती हुई नज़र नहीं आ रही है.

ENG vs WI Test

दरअसल, वेस्टइंडीज़ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है. इस बीच दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज के एक बल्लेबाज का हाथ टूटने का मामला सामने आया है.

आपको बता दें कि कैरेबियाई प्लेयर केविन सिंक्लेयर को यह चोट मार्क वुड की तीखी बाउंसर गेंद के कारण आई है. और इस चोट के कारण वो सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं.

ENG vs WI Test

यह घटना नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन हुई, जहां मेहमान टीम 385 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही थी. इस बीच केविन सिंक्लेयर तब बैटिंग करने आए जब उनकी टीम 82 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. पारी के 24वें ओवर में मार्क वुड ने सिंक्लेयर की तरफ बहुत तेज रफ्तार से तीखा बाउंसर गेंद फेंका.

चूंकि गेंद बॉडी लाइन में थी. इसलिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने बल्ला आगे कर दिया. लेकिन गेंद सीधी उनकी कलाई पर जा टकराई. अंपायर ने आउट करार दिया, लेकीन केविन सिंक्लेयर ने रीव्यू लिया मगर वो अगले ही पल अपना हाथ पकड़ कर मैदान में ही बैठ गए थे.

कौन करेगा रिप्लेस?

ENG vs WI Test

जब रिप्ले में देखा गया तो सिंक्लेयर का रीव्यू लेना सही था, लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब थी कि गेंद का बहुत छोटा भाग ग्लव को छू रहा था. इस कारण उन्हें आउट करार दिया गया. वे 17 गेंद में सिर्फ एक रन बना पाए. अब उनकी जगह आखिरी टेस्ट मैच में गुडाकेश मोटी लेंगे। जो बाएं हाथ के ऑफ-स्पिन गेंदबाज हैं.

गुडाकेश ने सीरीज का पहला मैच खेला था. लेकिन बीमार होने के कारण वे दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे. वेस्टइंडीज के लिए यह भी एक बड़ा झटका है कि बीमार होने के कारण तीसरे टेस्ट मैच से अल्जारी जोसेफ भी बाहर बैठ सकते हैं.

Also Read: Paris Olympics 2024: इन 5 खेलों में पक्का है भारत का मेडल! एथलीट्स के हौसले हैं बुलंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.