ENG vs NZ: इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका, कप्तान लौटे पवेलियन
ICC Worldcup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है, जहाँ इस वर्ल्ड कप का पहला मैच पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल का एक तरह से रिपीट टेलीकास्ट है। सन 2019 में लॉर्ड्स में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से था जिसमें ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट के नियम के तहत केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को मात दी थी।
वहीं इस बार इंग्लैंड की कप्तानी जॉस बटलर के हाथों में है और न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ही हैं, इंग्लैंड ने विश्व कप के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की थी। जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। इंग्लैंड ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए थे, इसके थोड़ी देर बाद ही विकटों का पतझड़ शुरू हो गया। इंग्लैंड को पहला झटका डेविड मलान के रूप में लगा।
उन्हें मैट हेनरी ने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर दिया। मलान 24 गेंद पर 14 रन बनाकर विकेटकीपर टॉम लाथम को कैच थमा बैठे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए। इंग्लैंड की टीम को दूसरा झटका 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा, जहाँ मिचेल सैंटनर ने ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया।
वहीं न्यूजीलैंड को मैच में पांचवीं सफलता मैट हेनरी ने दिलाई, उन्होंने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट कर दिया। बटलर 42 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए, बटलर ने पांचवें विकेट के लिए जो रूट के साथ 70 रन की साझेदारी की।
Also Read: Asian Games 2023: भारत ने मारी गोल्ड की हैट्रिक, महिला और पुरुष टीम ने आर्चरी में किया कमाल