UP: शाइन सिटी के रजिस्ट्री घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय मेहरबान, सम्पत्तियों को जब्त करने की पहल नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी तकरीबन 60 हजार करोड़ के शाइन सिटी घोटाले में एक बार फिर सम्पत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है। सम्पत्तियों की जानकारी ईडी को शाइन सिटी के मुखिया राशिद नसीम के एजेंटों ने दी है। लेकिन ईडी की नजर उन सम्पत्तियों पर अभी तक नहीं है। जिनकी रजिस्ट्रियां साजिश के तहत प्रदेश भर में राशिद नसीम के इशारों पर उसके कारिंदों ने करवाई हैं।

प्रदेश भर में जब्त होने वाली जमीनों की करवाई गयी रजिस्ट्रियां

हाल ही में राशिद नसीम के करीबी कम्पनी के निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव ने वाराणसी जेल से लखनऊ आकर मोहनलालगंज में करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री कौडिय़ों के भाव की थी। जिसकी जांच ईओडब्ल्यू ने भी शुरू कर दी है। इस फर्जीवाड़े के तार पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र से जुड़े हैं। उसे भी इसी जमीन की दूसरी रजिस्ट्री सिर्फ छह दिनों में की गयी। ईडी ने अभी तक नसीमुद्दीन से पूछताछ की जहमत नहीं उठाई है। इसी तरह आसिफ नसीम ने जेल के अंदर से सैकड़ों सम्पत्तियों की पावर ऑफ़ अटॉर्नी के सहारे खेल कर दिया था। चंदौली में भी राशिद द्वारा इसी तरह तमाम रजिस्ट्रियां किये जाने की साजिश रची गयी है।

रजिस्ट्रियों को निरस्त कराने और सम्पत्तियों को जब्त करने की पहल नहीं

दरअसल ये खेल सिर्फ एक शहर तक सीमित नहीं है। मनी लांड्रिंग के इस फर्जीवाड़े के तार यूपी समेत कई प्रदेशों से जुड़े हैं। लेकिन ईडी ने अभी तक निबंधन विभाग से इन रजिस्ट्रियों को निरस्त करके अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू नहीं की है। दुबई में मौज काट रहा राशिद इसी तर्ज पर अरबों की अवैध सम्पत्तियों को ठिकाने लगाने का काम कर रहा है। जिसमें रजिस्ट्री विभाग के कई अफसर और कर्मी भी मिले होने का अंदेशा है।

ईडी शाइन सिटी संचालकों की 128.54 करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त कर चुका है। ईडी ने 24 नवंबर, 2023 में राशिद नसीम व उसके करीबियों के लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, दिल्ली व मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान संपत्तियों से जुड़े कई दस्तावेज ईडी के हाथ लगे थे। जिसके बाद एजेंटों की छानबीन तेज की गई थी। ईडी ने राशिद की एजेंट शशिबाला, अभिषेक सिंह, दुर्गा प्रसाद व उद्धव सिंह को गिरफ्तार भी किया था। पूछताछ में कई बेनामी संपत्तियों से जुड़ी जानकारियां सामने आई थी। अब इन सम्पत्तियों को ईडी जल्द ही जब्त करने जा रही है।

Also Read: UP: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी ‘चूहा’ गिरफ्तार, एक दर्जन…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.