UP में बिजली कटौती से ऊर्जा मंत्री हुये परेशान, बोले- 24 घंटे रहता है तनाव
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी में सिर्फ जनता ही नहीं, खुद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बिजली कटौती और फॉल्ट से खासे परेशान हैं। वहीं उनकी टेंशन इस कदर है कि उनको व्हाट्सऐप तक देखने से डर जैसा लगता है। आगे उन्होंने बताया कि फोन में कोई मैसेज आता है तो देखने से पहले उन्हें टेंशन हो जाती है कि कहीं बिजली सप्लाई तो नहीं कट गई है।
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बोलते हुए कहा कि बिजली कटौती रोज-रोज की समस्या हो गई। यहां फॉल्ट बनाया, तो वहां बिगड़ा। वहां बनाया तो कहीं और बिगड़ा। वहीं आप लोग भरोसा नहीं करोगे, 24 घंटे हम लोगों को इस बात को लेकर तनाव रहता है। इसके साथ ही स्थिति यह है कि कोई मैसेज आता है तो खोलने से पहले यह चिंता सताने लगती है कि कहीं बिजली तो नहीं चली गई।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय में यूपी की आबादी के हिसाब से जितने उपभोक्ता होने चाहिए। उतने नहीं हैं। वहीं प्रदेश में अभी 5 करोड़ उपभोक्ता होने चाहिए जबकि इसके सापेक्ष 3.28 करोड़ उपभोक्ता हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान बिजली चोरी का जिक्र नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने सभा में मौजूद जनप्रतिनिधियों से बिजली सप्लाई ठीक करने के लिए बेहतर सलाह भी मांगी।
Also Read: ज्ञानवापी परिसर में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर बैन की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल