जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, सेना के पांच जवान शहीद, इलाके में सर्च आपरेशन जारी
Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर के रजौरी इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। इसके साथ ही एक सेना के एक अधिकारी समेत 4 से पांच जवान घायल हो गए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू से मिली जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ जिले के कंडी वन क्षेत्र में हुई। जिसके बाद इलाके की इंटरनेट सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर इलाके में सेना द्वारा सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान आतंकियों ने एक ब्लास्ट किया। जिसमें दो जवान शहीद हो गए। जबकि सेना के पांच अन्य लोग घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह पर छापे मारी अभियान तेज कर दिया गया है। घायल कर्मियों को उपचार के कमांड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक इलाके में आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है। जिसको लेकर सेना का सर्च आपरेशन जारी है।
Also Read :- IAS अधिकारी छवि रंजन को ईडी ने किया गिरफ्तार, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला