बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, फोर्स ने दो आतंकी किये ढ़ेर
Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बारामूला जिले के हादीपोरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि इलाके में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना सोपोर के हादीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है।
बता दें बीते दिन यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू होने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी। वहीं इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवादियों के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुंछ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इसी बीच आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।
अधिकारी ने इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई, जहां इसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं अभी तक आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एसओजी के एक जवान को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read : Delhi Liquor Scam Case : सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत नहीं, अब 3 जुलाई तक रहेंगे जेल में