Shamli Encounter: STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख के इनामी समेत 4 बदमाश ढेर
Sandesh Wahak Digital Desk: सोमवार देर रात यूपी के शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र के उदपुर गांव के जंगल में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश अरशद और उसके तीन साथी मारे गए। पुलिस के अनुसार, बदमाशों की गोलीबारी में इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम रेफर किया गया है।
बता दें कि एसटीएफ मेरठ को सोमवार देर रात सूचना मिली थी कि झिंझाना क्षेत्र में बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। टीम ने तुरंत उदपुर गांव के पास ईंट भट्ठे के पास घेराबंदी की। ब्रेजा कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की।
इंस्पेक्टर भी घायल
मुठभेड़ में सहारनपुर के गंगोह निवासी और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग के सदस्य अरशद, सोनीपत का मंजीत, हरियाणा के मधुबन का सतीश और एक अन्य बदमाश मारे गए। तो वहीं मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लग गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसटीएफ के अनुसार, अरशद पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में लूट, हत्या और अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे। वह सहारनपुर और पानीपत में भी कई संगीन वारदातों में शामिल था। सोनीपत का मंजीत आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आने के बाद अपराधों को अंजाम दे रहा था।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने पिस्टल, तमंचे और अन्य हथियार बरामद किए हैं। डीआईजी अजय साहनी और एसपी शामली रामसेवक गौतम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
Also Read: Lucknow News: गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग, मौत, परिवार में मचा कोहराम