जम्मू कश्मीर: जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Sandesh Wahak Digital Desk: श्रीनगर के बाहरी इलाके में जबरवान वन क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ दाचीगाम और निशात क्षेत्र के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले वन क्षेत्र में सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है। श्रीनगर के इशबार इलाके के पीछे ज़बरवान वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बीच-बीच में गोलीबारी जारी है। कथित तौर पर 2 आतंकवादी फंसे हुए हैं।
इससे पहले सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। गुरुवार की रात से ही यह एनकाउंटर चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है।
Also Read: श्रावस्ती में बीजेपी नेता के भाई की दबंगई, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ…