Barabanki में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, जमकर हुई फायरिंग
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी (barabanki) जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई।
दरअसल बाराबंकी (barabanki) पुलिस को सूचना मिली थी कि देर रात कुछ तस्कर वाहन से लखनऊ-अयोध्या हाइवे से गुजर रहे हैं। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने हुए जाल बिछाया। पुलिस मोहम्मदपुर गांव के पास पहुंच गई। पुलिस के वाहन को देखते ही तस्कर भागने की कोशिश करने लगे और पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।
Also Read :- माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि दोगुनी हुई
मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर सिद्धौर की तरफ तेजी से भागे। हालांकि पुलिस ने उन्हें जोरावरपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से एक किलो स्मैक बरामद हुआ है। रामसनेहीघाट थाने के एसएचओ ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही अन्य तस्करों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
Also Read :- PM Modi और CM Yogi को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 12वीं का छात्र है आरोपी