Prayagraj Crime: बम फेंके, फायरिंग की… फिर पुलिस ने किया बदमाशों का एनकाउंटर!

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार की सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. ये मुठभेड़ यमुनापार इलाके के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव में हीरा फिलिंग स्टेशन और बीके ढाबा के बीच प्रयागराज बांदा हाईवे के किनारे हुई. इस दौरान दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए, जबकि 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, तीन कारतूस, एक लकड़ी का वेट, लोहे की सरिया, प्लास, पेचकस और चाबी का गुच्छा बरामद हुआ है.

इस मामले पर डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गंगापार के थरवई थाना क्षेत्र में बीते 7 अगस्त को हुई लूट और हत्या की वारदात के मद्देनजर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में चेकिंग कराई जा रही थी. शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ एनटीपीसी नहर पुलिया बॉर्डर पर पहुंचे थे. उसी दौरान बारा थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ पहुंचे.

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शंकरगढ़ बांदा थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने प्रयागराज बांदा हाईवे के किनारे बाउंड्री वॉल के अंदर दबिश दी. पुलिस को देखकर बदमाशों ने दो बम फेंके. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

घायल बदमाशों में कृष्ण कुमार उर्फ अंडू (45) और कैलाशनाथ (46) को गोली लगी है. दोनों शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के इशापुर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से तीन अन्य अभियुक्तों ओमप्रकाश, मोती और मोहनलाल को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों अन्य अभियुक्त भी उसी गांव के रहने वाले हैं. घायल दोनों अभियुक्तों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गिरफ्तार अन्य तीन अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है.

 

Also Read: Moradabad Crime: स्वतंत्र देव सिंह के करीबी बीजेपी नेता की हत्या, बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.