बिजली के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन, 1 जनवरी को ‘काला दिवस’ मनाने का ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बिजली के निजीकरण के विरोध में 1 जनवरी 2025 को ‘काला दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है। इस दिन ऊर्जा निगमों के सभी बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी और अभियंता पूरे दिन काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इसके अलावा, गोरखपुर, झांसी और प्रयागराज में जन-जागरण के लिए बिजली पंचायतों का आयोजन भी तय किया गया है।

कर्मचारियों का आक्रोश और विरोध प्रदर्शन

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 22 दिसंबर को लखनऊ में हुई बिजली महापंचायत में कर्मचारियों ने बिजली के निजीकरण के फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने निजीकरण के किसी भी स्वरूप को सिरे से खारिज कर दिया। समिति का कहना है कि निजीकरण के जरिए भ्रामक आंकड़े और भय का वातावरण बनाकर निर्णय लिया गया है, जो उपभोक्ताओं, किसानों और कर्मचारियों के लिए नुकसानदायक है। संघर्ष समिति की कोर बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 जनवरी को ‘काला दिवस’ मनाया जाएगा।

कर्मचारी करेंगे काम, लेकिन बांधेंगे काली पट्टी: विरोध के बावजूद आम उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। कर्मचारी पूरे दिन अपने कार्यस्थल पर काम करेंगे, लेकिन निजीकरण के खिलाफ विरोध जताने के लिए काली पट्टी पहनेंगे।

विरोध सभाएं: कार्यालय समय के बाद सभी जिलों और परियोजना मुख्यालयों पर विरोध सभाएं आयोजित की जाएंगी।

निजीकरण के खिलाफ जन-जागरण और इसके नुकसान बताने के लिए समिति ने तीन जगह बिजली पंचायतें आयोजित करने का फैसला किया है:

  • 27 दिसंबर: गोरखपुर
  • 29 दिसंबर: झांसी
  • 5 जनवरी: प्रयागराज

मुख्यमंत्री से की ये मांग

संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विश्वास जताते हुए कहा कि बिजली कर्मचारी उनके नेतृत्व में राज्य की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। समिति ने निजीकरण का निर्णय निरस्त करने की अपील करते हुए कहा कि अगर यह निर्णय वापस लिया जाता है, तो कर्मचारी एक वर्ष के भीतर एटी एंड सी (एग्रीगेट टेक्निकल एंड कमर्शियल) हानियों को 15% से नीचे लाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। बिजली कर्मचारियों का यह कदम सरकार के सामने बड़ी चुनौती पेश कर सकता है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस विरोध पर क्या रुख अपनाती है और क्या निजीकरण का निर्णय वापस लिया जाएगा।

Also Read: अमित शाह के बयान पर सियासत जारी, आकाश आनंद बोले- कांग्रेस और AAP ने हमारी क्रांति को…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.