Elvish Yadav Case : ऑनलाइन ऐप से होती थी सांप और वेनम की डील, पुलिस ने जांच को सख्त किया
Elvish Yadav Case : सांप और जहर की तस्करी में पकड़े गए आरोपी राहुल की रिमांड आज दोपहर 12 बजे पूरी हो जाएगी, जहां रिमांड में पुलिस ने राहुल से उसकी डायरी में मिले फोन नंबर, लोकेशन और मीडिएटर के बारे में जानकारी ली।
दूसरी ओर पुलिस जानना चाहती है कि राहुल कभी उन मीडिएटर से मिला है कि नहीं जिनके एक फोन पर पार्टी में सांप और वेनम लेकर जाता था। वहीं इस बीच कुछ ऐसी सोशल नेटवर्किंग ऐप की जानकारी मिली जिनके जरिए डील होती थी।
इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं। आपको बता दें यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और अन्य नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर आसानी से नहीं मिलते। जिसमें डेटा लीक होने का खतरा नहीं होता और इस पर ट्रैफिक कम होता है। दूसरी ओर एल्विश ने आज एक पोस्ट जारी किया, जहां अपने अधूरे शूट के लिए वापस मुंबई पहुंच गया है।
जाहिर है कि अब एल्विश और राहुल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की संभवना कम रह गई है, वहीं कल राहुल को एक बार फिर से सेक्टर-51 के हॉल ले जाया जा सकता है। वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि ये पूरा खेल ऑनलाइन होता था।
पार्टी ऑर्गेनाइज करना, उसमें सांप को लाना, मीडिएटर से बातचीत और पैसों की डील सब कुछ ऑनलाइन होता था। यदि किसी ने मिलने के लिए बुलाया भी तो बहुत ज्यादा भरोसा होने के बाद ही राहुल मिलने जाता था।
Also Read: ‘भले ही भाजपा जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं जीतनी चाहिए’, मायावती बोलीं- सावधान रहें