पूरे देश में एक रेट पर ही होगी बिजली की सप्लाई : पावर मिनिस्टर आर के सिंह

Sandesh Wahak Digital Desk : मार्केट कपलिंग पर जल्द अंतिम फैसला होने वाला है. पावर मिनिस्टर आर के सिंह ने कहा कि पूरे देश में एक रेट पर ही बिजली की सप्लाई होगी. उन्होंने बताया कि 2030 से पहले 80 हजार मेगावाट की थर्मल पावर में नई क्षमता जुड़ जाएगी. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा NTPC का होगा.

करीब 27 हजार मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर प्लांट निर्माणाधीन हैं. करीब 12 हजार मेगावाट के लिए निलामी हो चुकी है. करीब 21 हजार मेगावाट के प्रस्ताव को मंजूरी देने की प्रक्रिया चल रही है. करीब 22 हजार मेगावाट के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है.

बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ईटीएनर्जीवर्ल्ड एनर्जी लीडरशिप  समिट 2023, ईटी एनर्जीवर्ल्ड का शुभारंभ करेंगे

सर्दी शुरू होने से पहले हालात ये थे कि जितना हम रोजना जितना कोयला खपत करते थे उससे कम कोयला मिलता था. सर्दी शुरू होने के बाद जरूरत के हिसाब से घरेलू कोयला मिल जाता है.थर्मल पावर प्लांट के पास अभी कोयले का स्टॉक 32 मिलियन टन है जो पर्याप्त है. अगर कोयले की कमी हुई तो हम कोल ब्लेडिंग करेंगे.

रिन्यूएबल एनर्जी पर बोले-

रिन्यूएबल एनर्जी में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले देश में हम शामिल हो गए हैं.निजी कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ने लगी हैं. अभी रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता 1 लाख 35 हजार मेगावाट तक पहुंच गई है. रिन्यूएबल एनर्जी में 99 हजार मेगावाट निर्माणाधीन है.आज हमारी कुल उत्पादन क्षमता का 44 परसेंट रीन्यूएनबल एनर्जी है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.