Electricity Price: यूपी में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, UPPCL के प्रस्ताव पर रोक
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में फिलहाल के लिए भयानक गर्मी में बिजली के दाम (Electricity Price) बढ़ने से बच गए। खबर है कि यूपी में बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी। बताया जा रहा है कि यूपीपीसीएल (UPPCL) के प्रस्ताव को विद्युत नियामक आयोग ने खारिज कर दिया है। विद्युत नियामक आयोग ने यूपी में बिजली की दरें बढ़ाने पर फिलहाल रोक लगा दी है।
18 से 23 फीसदी महंगी हो जाती बिजली
बता दें कि ये लगातार चौथा साल है कि जब यूपी में बिजली की दरें (Electricity Price in UP ) नहीं बढ़ाई गई हैं। विद्युत नियामक आयोग ने आज राज्य की बिजली कंपनियों की तरफ से दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
इस प्रस्ताव में यूपी में बिजली के दाम में 18 से 23 फीसदी की बढोत्तरी करने को कहा गया था, जिसे अब विद्युत नियामक आयोग ने खारिज करते हुए राज्य में बिजली के दाम जैसे के तैसे ही रखे हैं।