Lucknow: मांगों को लेकर बिजली संविदाकर्मियों ने भरी हुंकार, अनिश्चितकालीन धरना शुरू

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में ईको गार्डन में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Sandesh Wahak Digital Desk : पावर कॉरपोरेशन के संविदाकर्मियों ने सोमवार को 18 हजार रुपये वेतन देने की मांग को लेकर आलमबाग स्थित ईको गार्डन में हुंकार भरी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदाध्संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में लखनऊ सहित प्रदेशभर से आये करीब चार हजार कर्मचारियों ने नववर्ष के पहले दिन धरना प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर संगठन के महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन नियमित प्रकार के कार्यों को मास्टर रोड व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की तैनाती कर कार्य कराने के स्थान पर संविदाकारों के माध्यम से कर्मचारियों का लेबर का अनुबंध कर लाइनमैन, उपकेंद्र परिचालन, कम्प्यूटर ऑपरेटिंग आदि जैसे कार्य कराएं जा रहे हैं।

ऊर्जा प्रबंधन की लापरवाही से हर साल विद्युत दुर्घटना में सैकड़ों कर्मचारियों की मौत हो जाती है। साथ ही कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। उन्होंने पिछले कई वर्षों से आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर कर्मचारियों को विभाग की नीति के अनुरूप मास्टररोल व्यवस्था के तहत समायोजित करने की मांग की। साथ ही कर्मचारियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन व सामान कार्य का सामान वेतन दिया जाए। मृतक कर्मचारियों के परिजनों को 10 लाख रुपये आर्थिक मदद की जाये। घायल कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति दिया जाये। हालांकि संविदाकर्मियों के प्रदर्शन से लखनऊ में बिजली आपूर्ति व उपभोक्ता सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

ईपीएफ घोटाले की जांच हो, महिलाकर्मियों को मिले मातृत्व अवकाश

संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) घोटाले की जांच कराई जाये। साथ ही महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया जाये। उन्होंने कहा कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन द्वारा समस्याओं का समाधान करने के स्थान पर मार्च 2023 में आंदोलन के नाम पर हजारों कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया। कुछ कर्मचारियों के खिलाफ  झूठे मुकदमे दर्ज कराये गये। अप्रैल 2023 में हजारों कर्मचारियों उपकेंद्र परिचालक सहायक के नाम पर तथा नवम्बर 2023 में 40 कर्मचारियों को शक्ति भवन मुख्यालय से बिना किसी दोष के कार्य से हटा दिया गयाए जिससे कर्मचारियों के सामने अपने परिवार का भरण-पोषण करने का संकट पैदा हो गया है।

कई संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया

संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि महापंचायत में पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन व एमडी को बुलाया गया था, लेकिन कोई नहीं आया। इसलिए मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे। प्रदर्शन में सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सुलतानपुर, बाराबंकी, अयोध्या सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के संविदाकर्मियों ने हिस्सा लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.