छत्तीसगढ़ में 2, राजस्थान, MP-मिजोरम, तेलंगाना में एक-एक चरण में चुनाव! सामने आ रही यह बड़ी जानकारी
Sandesh Wahak Digital Desk: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव का खाका तैयार कर लिया है, जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 2, राजस्थान, एमपी, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में चुनाव हो सकते हैं।
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त के मुहर के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और फिर होगी घोषणा होगी, बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के दौरे के बाद चुनाव का यह संभावित खाका तैयार किया है।
नवंबर महीने के मध्य से दिसंबर तक पांच राज्यों में चुनाव कराए जाएंगे, जहाँ छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोट डाले जाएंगे जबकि मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव हो सकता है। मिजोरम और राजस्थान, तेलंगाना में भी चुनाव एक ही चरण में कराए जा सकते हैं।
Also Read: संजय सिंह के तीन करीबियों को ईडी ने दिया समन, जल्द हो सकती है पूछताछ