थोड़ी देर में होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव, संसद पहुंचे पीएम मोदी और ओम बिरला

Sandesh Wahak Digital Desk : 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज तीसरा दिन है, जहां पिछले दो दिनों की कार्यवाही में निर्वाचित सांसदों ने सदन के सदस्यता की शपथ ली। इसके साथ ही साथ लोकसभा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया, जहां एनडीए की तरफ से ओम बिरला और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस सांसद के सुरेश को उतारा गया।

आज स्पीकर का चुनाव होगा अगर ओम बिरला स्पीकर चुने जाते हैं तो ये भी एक ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि बीजेपी से लगातार दूसरी बार एक ही व्यक्ति का स्पीकर चुने जाने का ये पहला मौका होगा। विपक्ष के पास लोकसभा में संख्याबल नहीं है वहीं, टीएमसी की तरफ से भी कहा गया है कि इसे लेकर उनसे सलाह मशवरा नहीं हुआ। इसके बाद भी स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया है अगर टीएमसी ने साथ नहीं दिया तो इंडिया के पास केवल 204 सांसद बचेंगे।

आमतौर पर लोकसभा स्पीकर आम सहमति से चुन लिया जाता है ऐसा तीसरी बार होगा जब लोकसभा में स्पीकर के पद के लिए वोटिंग होगी। 1976 के बाद पहली बार लोकसभा स्पीकर के लिए वोटिंग होगी। बता दें राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे, कांग्रेस की तरफ से इस फैसले को लेकर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिख कर जानकारी दे दी गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर इंडिया अलायंस की बैठक हुई, जिसमें लगभग सभी पार्टी के नेता मौजूद थे। इसी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हुई और फिर राहुल गांधी को इस पद की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखा गया।

Also Read : Delhi : अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से लेकर निकली पुलिस, थोड़ी देर में कोर्ट में करेगी पेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.