दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी चुनाव आयोग
Delhi Election 2025 Date: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज होने जा रहा है। चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनावी कार्यक्रम साझा करेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं और मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।
चुनाव आयोग ने बीते सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी की थी। इस सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1,55,24,858 है, जिसमें 85,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार लगभग 2 लाख नए मतदाता, जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष है, पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया फॉर्म 6 एवं फॉर्म 7 के माध्यम से होती है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में समय-समय पर राजनीतिक दलों को भी जानकारी दी जाती है।
आयोग ने बताया कि 16 दिसंबर से एक महीने के भीतर 5.10 लाख नए मतदाता आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 3 लाख से अधिक नाम पहले ही जोड़े जा चुके थे। चूंकि इतने बड़े पैमाने पर आवेदन 20 दिनों के भीतर आए, इसलिए तत्काल सभी आवेदनों की गहन जांच की गई। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ERO) को निर्देश दिया गया है कि हर आवेदन का 100% सत्यापन किया जाए।
दिल्ली में चुनाव कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय पूरी तैयारी कर रहा है। आयोग की योजना के अनुसार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव कराकर नई विधानसभा का गठन सुनिश्चित किया जाएगा। संभावना है कि चुनाव आयोग आज चुनाव कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान कर, आचार संहिता लागू करने की घोषणा भी कर सकता है।