Kanpur Crime: बीजेपी में शामिल होने पर बड़े भाई ने किया विरोध, नहीं माना तो कर दी छोटे भाई की हत्या

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर से हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर भाई के बीजेपी में शामिल होने को लेकर घर में ऐसा विवाद बढ़ा कि दूसरे भाई ने उसकी हत्‍या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, छोटे भाई ने बीजेपी ज्वाइन की थी, जिसको लेकर बड़ा भाई विरोध करता था. उधर, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्शीस में जुट गई है.

जानें मामला

पूरा मामला शहर के जूही परम पुरवा का है. यहां के निवासी अजमत खान के परिवार में बीवी इस्मेतुन निशा और चार बेटे आरजू, इरफान, फैसल और अदनान हैं. मंगलवार की सुबह करीब 06:30 बजे 20 वर्षीय अदनान छत पर सो रहा था. आरोप है तभी बड़ा भाई आरजू छत पर पहुंचा और अवैध तमंचे से अदनान की गोली मारकर हत्या कर दी. तमंचा चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित आरजू मौके से फरार हो गया.

आनन फानन में परिजन उसे पास स्थित निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर एडीसीपी और जूही पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि, मृतक के परिजन हत्या की वजह नहीं बता सके हैं. थाना प्रभारी ने बताया आरोपित की तलाश में दो टीमें लगाईं गई हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा.

 

Also Read: Kanpur Crime: प्रेमिका की सहेली से संबंध बनाने से इंकार, काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.