El Salvador: ‘अमेरिकी अपराधियों को हमारी जेलों में भेजो, सुधार कर देंगे’ – अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले का खास प्रस्ताव

El Salvador: अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने मंगलवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक अनोखा प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर अमेरिका चाहे तो अपने खतरनाक अपराधियों को अल सल्वाडोर की जेलों में भेज सकता है। बुकेले ने दावा किया कि उनकी जेल प्रणाली इन अपराधियों को ‘ठीक’ कर सकती है। हालांकि इसके लिए उन्होंने अमेरिका से आर्थिक भुगतान की मांग भी की है।
बुकेले ने सोशल मीडिया पर इस प्रस्ताव की पुष्टि करते हुए कहा, “हमने अमेरिका को अपनी जेल प्रणाली का कुछ हिस्सा आउटसोर्स करने का ऑफर दिया है। इसके बदले जो पैसे हमें मिलेंगे, वे हमारे जेल सिस्टम को स्थिर बनाने में मदद करेंगे।”
अपराधियों को सुधारने का दावा
अल सल्वाडोर पहले से ही अपनी कठोर जेल प्रणाली के लिए चर्चा में है, जहां अपराधियों के लिए सख्त नियम लागू हैं। बुकेले का मानना है कि उनकी जेल प्रणाली अमेरिका के सजायाफ्ता कैदियों के सुधार के लिए प्रभावी साबित हो सकती है।
अमेरिका की प्रतिक्रिया
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस प्रस्ताव की तारीफ करते हुए कहा, “यह मित्रता का अद्वितीय उदाहरण है। राष्ट्रपति बुकेले का प्रस्ताव एमएस-13 जैसे खतरनाक गैंग्स और अन्य अपराधियों को जेल में रखने पर केंद्रित हो सकता है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रस्ताव पर राष्ट्रपति ट्रंप से चर्चा की गई है।
कानूनी चुनौतियां संभव
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमेरिका यह कदम उठाता है, तो उसे कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी लोकतांत्रिक देश ने अब तक अपने नागरिकों को विदेशों की जेलों में भेजने का फैसला नहीं किया है। बता दे, बुकेले का यह प्रस्ताव वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।