Ekana Cricket Stadium: जीत की हैट्रिक लगाने आज उतरेंगे सुपरजायंट्स, पंत पर रहेंगी सबकी नजरें

IPL 2025: सीजन-18 के 26वें मुकाबले में LSG और GT आमने-सामने होंगे. एक ओर जहां पिछले दो मुकाबले जीतकर उत्साहित लखनऊ सुपरजायंट्स अपने घरेलू मैदान में जीत के साथ अपनी हैट्रिक पूरी करनी चाहेगा.
तो वहीं दूसरी ओर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस की टीम अपना दबदबा कायम करने उतरेगी.
राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईपीएल के 26वें मुकाबले में कांटे का मुकाबला होगा. जहां रनों की बारिश होना तय है. मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने अभ्यास करके अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
पूरन और मार्श के भरोसे लखनऊ
लखनऊ सुपरजायंट्स की मजबूत बल्लेबाजी क्रम में विदेशी बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. जबकि टीम के 27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक शांत रहा है. हालांकि, कप्तान की एक बड़ी पारी टीम प्रबंधन को बड़ी राहत दे सकती है.
टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन धमाकेदार फाॅर्म में हैं. आरेंज कैपधारी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने पांच मैच में 72 की औसत ने 288 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 225 रहा, जो प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब रहा.
इसके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने पांच मैचों में 53 की औसत ने 265 रन ठोके हैं. जबकि गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर (पांच मैच में 20.44 की औसत से दस विकेट) और दिग्वेश राठी (पांच मैच में 22.14 की औसत से सात विकेट) को छोड़ दिया जाए, तो अन्य अपना प्रभाव छोड़ने मेें असफल रहे हैं.
खास तौर पर बीते सत्रों में टीम के शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई फॉर्म की तलाश में हैं. उन्होंने पांच मैच में 11.84 के महंगे इकोनॉमी रेट से महज चार विकेट हासिल किए, जबकि तेज गेंदबाज आवेश खान ने चार मैच में 11.66 की इकोनॉमी रेट से तीन विकेट लिए.
बेहतर तालमेल ने गुजरात को बनाया अजेय
आईपीएल में अपने सभी चार मैच जीतने वाली गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी ताकत उनका कंबीनेशन रहा है. शुभमन गिल एंड कंपनी ने गेंद और बल्ले से सधा हुआ प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में जहां मोहम्मद सिराज (पांच मैच में 15.40 की औसत से 10 विकेट) और साई किशोर (पांच मैच में 13.30 की औसत से 10 विकेट) ने अपनी छाप छोड़ी.
जबकि बल्लेबाजी में साई सुदर्शन (पांच मैच में 54.60 की औसत से 273 रन) और जोस बटलर (पांच मैच में 50.50 की औसत से 202 रन) से धमाकेदार बल्लेबाजी की है. इसके अलावा कप्तान गिल ने कई मौकों पर टीम को अच्छी शुरुआत दी है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम मौकों पर विकेट चटकाने में सफलता हासिल की.
Also Read: विराट कोहली ने ठुकराया 300 करोड़ का ऑफर, सामने आई बड़ी वजह