ED Summons Shiv Thakare, Abdu Rozik: मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब हुए शिव ठाकरे-अब्दु रोजिक
ED Summons Shiv Thakare, Abdu Rozik: टीवी शो बिग बॉस (TV Show Bigg Boss) के 16वें सीजन में अपनी मौजूदगी से बड़े-बड़े स्टार्स की बैंड बजाने वाले शिव ठाकरे फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेल में बंद ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में टीवी एक्टर और बिग बॉस 16 के उपविजेता शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक को तलब किया था और उनसे पूछताछ की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अली असगर शिराजी ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Hustlers Hospitality Pvt Ltd) नाम से कंपनी चला रहे थे। नार्को-फंडिंग के जरिए कंपनी ने पैसा कमाया। कंपनी कई अलग-अलग स्टार्ट-अप पर पैसा लगाती थी। इनमें से एक शिव ठाकरे का फूड एंड स्नैक रेस्ट्रॉन्ट ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ (Thackeray Tea and Snacks) के अलावा साथ ही अब्दु रोजिक का फास्ट फूड स्टार्टअप ‘बुर्गीर’ ब्रैंड भी शामिल है।
शिव ठाकरे-अब्दु रोजिक को बुलाया | ED Summons Shiv Thakare, Abdu Rozik
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में गवाह के तौर पर शिव ठाकरे का बयान दर्ज किया गया। बिग बॉस के प्रतियोगी अब्दु रोजिक को भी ईडी ने उसके सामने पेश होने के लिए बुलाया। कंपनी ने नार्को-फंडिंग के माध्यम से पैसा कमाया था। खबरों की मानें तो जैसे ही शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक को नार्को बिजनेस में शिराजी के शामिल होने की बात पता लगी दोनों ने तुरंत उनसे अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने बयान के दौरान शिव ठाकरे ने खुलासा किया कि 2022-23 में उनकी मुलाकात किसी के माध्यम से हसलर्स हॉस्पिटैलिटी के निदेशक क्रुणाल ओझा से हुई थी। उन्हें क्रुणाल ने ठाकरे चाय और स्नैक्स के लिए पार्टनरशिप डील का ऑफर किया था।
बिग बॉस स्टार शिव ठाकरे (Bigg Boss Star Shiv Thackeray) ने आगे कहा कि उनके समझौते के अनुसार हसलर्स हॉस्पिटैलिटी ने ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ में अच्छी खासी रकम लगाई थी। ईडी को ठाकरे ने बताया कि अपने स्टार्टअप के लिए पैसों की मदद लेते समय वह न तो शिराजी से मिले थे और न ही उनके बारे में जानते थे।
Also Read : Rakul-Jackky Wedding: एक-दूजे के हुए रकुल-जैकी, देखें शादी की इनसाइड तस्वीरें