ईडी ने रॉबर्ट वाद्रा को किया तलब, भूमि सौदे से जुड़े मामले में होगी पूछताछ

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाद्रा को भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन के मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया।
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि वाड्रा (56) को इस मामले में पहली बार आठ अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे।
रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी वाद्रा केरल के वायनाड से कांग्रेस की सांसद हैं। वाड्रा के खिलाफ यह जांच हरियाणा के शिकोहपुर में एक भूमि सौदे से जुड़ी है।
सूत्रों ने बताया कि ईडी के सामने पेश होने पर एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। इससे पहले संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन के एक अलग मामले में वाद्रा से पूछताछ की थी।
Also Read: UP News: प्रयागराज में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अजय राय, योगी सरकार पर साधा निशाना