पूर्व आईएएस राम विलास यादव पर ईडी का शिकंजा, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk : आय से अधिक संपत्ति मामले में उत्तराखंड की जेल में बंद पूर्व आईएएस व एलडीए के पूर्व सचिव राम विलास यादव को अब ईडी ने भी गिरफ्तार किया है।
शनिवार को पीएमएलए एक्ट के तहत देहरादून की सुद्धोवाला जेल में राम विलास यादव की औपचारिक गिरफ्तारी की गई है। इसके बाद उसे फिर जेल में ही दाखिल कर दिया गया। यादव को 2022 में विजलेंस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार का लिया था। आरोप है कि उत्तराखंड में तैनात रहते हुए उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। अधिकारियों के मुताबिक, उनकी आय से जब संपत्तियों की तुलना की गई तो यह 2600 फीसदी अधिक निकली।
आपको बता दें कि राम बिलास यादव इन दिनों देहरादून जेल में बंद हैं। यादव पर मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने अभी राम विलास को फॉर्मल अरेस्ट किया है। ईडी ने जेल में जाकर फॉर्मल अरेस्टिंग दिखाई है और इसके लिए ईडी कोर्ट में अपील भी कर चुकी है। कोर्ट से वारंट जारी होने पर राम विलास यादव को ईडी पूछताछ के लिए हिरासत में जल्द ले सकती है।
Also Read : अंसल ने टाउनशिप के नाम पर नहर की जमीन पर बनाये पार्क और भूखंड, खुलने लगीं…