राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर पर ED की रेड, पत्नी और बहू से पूछताछ जारी
Sandesh Wahak Digital Desk : जल जीवन मिशन घोटाले केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पूर्व मंत्री महेश जोशी और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे। जयपुर, दिल्ली और गुजरात की 10 टीमों ने आज सुबह 6 बजे पांच लोगों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की, वहीं इनमें पूर्व मंत्री महेश जोशी के 2 घर, जलदाय विभाग के 2 ठेकेदारों और 2 अधिकारियों के ठिकाने शामिल हैं।
बता दें ईडी की टीमें महेश जोशी के घर पर तलाशी कर रही हैं, जहां महेश और उनके परिवार के 2 सदस्यों से कुछ फाइलों को लेकर पूछताछ की जा रही है। जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर पिछले 6 महीने से ईडी की टीमें जांच कर रही हैं। ईडी के अनुसार जांच एजेंसी महेश जोशी को ईडी मुख्यालय आने के लिए नोटिस भी दे सकती है, वहीं इसके बाद आगे की पूछताछ दिल्ली या जयपुर में होगी।
तीन गाड़ियों में ED की टीम सुबह 5 बजे महेश जोशी के रेलवे स्टेशन स्थित घर पर पहुंची, 6:30 बजे जब टाइल्स का ठेकेदार आया तो उसे और लेबर को ईडी के अधिकारियों ने वहां से चले जाने के लिए कहा। इसके बाद ठेकेदार चला गया, अभी यह मकान निर्माणाधीन है हालांकि महेश जोशी और उनका परिवार फर्स्ट फ्लोर पर रह रहा है।
ईडी के अधिकारी फर्स्ट फ्लोर पर ही महेश जोशी, उनकी पत्नी और बहू से पूछताछ कर रहे हैं। ईडी के पास में कई अहम दस्तावेज हैं, जिनकी पुष्टि की जा रही है। ईडी के पास कुछ वाउचर हैं, जिन पर साइन कर करोड़ों रुपए का भुगतान उठाया गया है। ये वाउचर जोशी या जल जीवन मिशन में लगे हुए अधिकारियों के सिग्नेचर के बाद ही क्लीयर हुए हैं, यह पुष्टि हो जाने के बाद ईडी आगे एक्शन करेगी।
Also Read : गोवा-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट 12 घंटे हुई लेट, यात्रियों का फूटा गुस्सा, एयरलाइंस ने माफी मांगी