झारखंड में शराब घोटाले को लेकर ED ने मारे छापे, 32 ठिकानों पर पड़ी रेड
Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड में शराब और जमीन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। वहीं बुधवार को ईडी ने राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के रांची स्थित निजी आवास सहित पांच शहरों में 32 ठिकानों पर छापे मारे, जहाँ रांची के अलावा धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा में भी ईडी की छापेमारी हो रही है।
दूसरी ओर धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा में जहां छापे की कार्वाई चल रही है वह झारखंड में शराब कारोबार के संचालक रहे योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के हैं। दूसरी ओर ईडी को शुरुआती जांच में पता चला है कि राज्य में शराब कारोबार में घोटाले के जरिए करोड़ों की मनी लांड्रिंग हुई है, वहीं ईडी की अलग-अलग टीमों ने सुबह 7 से 8 बजे के बीच इन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
इसके साथ ही बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के रांची के हरमू स्थित आवास पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दबिश दी गई। जानकारी के अनुसार रांची के बरियातू में राज्य के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और उनके पुत्र का आवास है, वहां भी सुबह से सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच तलाशी ली जा रही है। जहाँ बताया जा रहा है कि शराब कारोबार में मंत्री पुत्र का भी पैसा लगा है।
Also Read: हिमाचल में भारी बारिश से टूटा पुल, लैंडस्लाइड से कई हाईवे बंद