यूपी में कई जगह ईडी का छापा, राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत हुई कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

ईडी की टीम ने कानपुर, गोरखपुर और कुशीनगर में राज कुंद्रा प्रोडक्शन से जुड़े कर्मचारियों और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा।

कानपुर के श्याम नगर में स्थित नर्वदा श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की गई।

जहां उनका बेटा अरविंद श्रीवास्तव सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा के प्रोडक्शन का काम देखता था। अरविंद श्रीवास्तव, जो कानपुर आईआईटी का छात्र रह चुका है। अपनी पत्नी हर्षिता के साथ सिंगापुर में रहता है।

जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम मुंबई पुलिस द्वारा 2021 में दर्ज किए गए पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए यहां पहुंची थी।

इसके अलावा, गोरखपुर और कुशीनगर में भी छापेमारी की गई है, जहां राज कुंद्रा के नेटवर्क से जुड़े आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे गए।

गोरखपुर के पडरौना में एक सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े श्रीवास्तव परिवार के घर भी छापेमारी की गई। यहां से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद इस युवक से महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

यह छापेमारी राज कुंद्रा द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से अश्लील सामग्री बनाने और प्रसारित करने से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.