छात्रवृत्ति घोटाले पर ED की कार्रवाई तेज, हाइजिया ग्रुप के ठिकानों पर फिर छापा
छात्रवृत्ति घोटाले पर ईडी (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को एक बार फिर हाइजिया एजूकेशनल ग्रुप के ठिकानों पर छापे मारे।
Sandesh Wahak Digital Desk: छात्रवृत्ति घोटाले पर ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को एक बार फिर हाइजिया एजूकेशनल ग्रुप (Hygia Educational Group) के ठिकानों पर छापे मारे। इसमें कई अहम दस्तावेज मिले हैं। साथ ही ग्रुप के एक और कर्ता-धर्ता की तलाश हो रही है। वहीं दूसरी बार पुलिस रिमांड मिलने के बाद ईडी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ईडी (ED) ने हाइजिया ग्रुप के इजहार हुसैन जाफरी व अली अब्बास जाफरी के अलावा एक निजी बैंक के कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता से पूर्व में मारे गए छापों में बरामद दस्तावेजों की पुष्टि कराई। ईडी को पता चला है कि जिन छात्रों का फर्जी प्रवेश दिखा कर छात्रवृत्ति का घोटाला (scholarship scam) किया गया है, परीक्षा में उनकी कापियां संस्थान के कर्मचारियों से ही लिखवाई जाती थीं।
पिछड़ा वर्ग विभाग ने ED को मुहैया करायी जानकारी
ईडी (Enforcement Directorate) ने कोर्ट को बताया था कि छापों में ढेर सारे से दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच के लिए इन तीनों अभियुक्तों से पूछताछ जरूरी है। मंगलवार को ईडी ने इस ग्रुप के संचालकों के परिवार की एक महिला से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग विभाग ने ईडी को छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों के आवेदन पत्र सौंपे और अन्य जानकारियां मुहैया कराई। ईडी की टीमें (ED teams) अब इन आवेदन पत्रों का मिलान कर रही हैं।
Also Read: लखनऊ नगर निगम में फर्जी नियुक्ति पत्र बांटने का खेल, ऐसे हुआ पूरे मामले का…