‘आप’ नेता के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, बीजेपी बोली- घोटाले में शामिल है पार्टी
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं और अन्य लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी का मंगलवार को स्वागत करते हुए कहा कि यह पार्टी भ्रष्टाचार में शामिल है।
सचदेवा ने कहा कि ‘आप’ आबकारी नीति और दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े घोटालों में शामिल है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल समेत उसके नेता भ्रष्टाचार में शामिल हैं। जांच एजेंसियां उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर रही हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकारी खजाने से लूट का एक-एक पैसा वसूल करने की गारंटी है। सचदेवा ने कहा हम जांच का स्वागत करते हैं। जांच के दौरान तथ्य सामने आएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में कथित अनियमितताओं से जुड़ी धन शोधन की जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार और अन्य लोगों के परिसरों की मंगलवार को तलाशी ली।
ऐसा आरोप है कि डीजेबी की निविदा प्रक्रिया में अनियमितताओं से उत्पन्न रिश्वत को चुनावी फंड के रूप में ‘आप’ को भेजा गया।