इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हुई हत्या, सिर में मारी गोली
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर इक्वाडोर से है, जहाँ के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की सिर में एक के बाद एक तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बता दें हमला उस वक्त किया गया जब फर्नांडो रैली करने के बाद कार में बैठ रहे थे।
वहीं फर्नांडो की हत्या की पुष्टि करते हुए इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने कहा है कि आरोपियों का बख्शा नहीं जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने सिक्योरिटी ऑफिशियल्स की बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार 59 साल के पत्रकार विलाविसेंशियो 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के आठ उम्मीदवारों में से एक थे, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में फर्नांडो सुरक्षा कर्मियों से घिरे दिखाई दे रहे हैं।
इसके बाद वह जैसे ही कार में बैठते हैं तो गोलियां चलनी शुरू हो जाती हैं। इसके साथ ही इस अटैक में 2 पुलिस अधिकारियों समेत 9 लोग घायल हुए हैं, वहीं फर्नांडो के कैंपेन मैनेजर ने बताया है कि उन्हें काफी पहले से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। बता दें कि हमलावर ने लोगों की तरफ ग्रेनेड भी फेंका था लेकिन ग्रेनेड फटा नहीं।
बता दें हाल ही में इक्वाडोर में ड्रग्स का कारोबार और संगठित अपराध तेजी से बढ़ा है, जहाँ इससे निपटने के लिए राष्ट्रपति लासो को देश के 3 प्रांतो में आपातकाल और नाइट कर्फ्यू लगाने पड़े थे। वहीं फर्नांडो से पहले जुलाई में इक्वाडोर के बड़े शहर मांता के मेयर की हत्या कर दी गई थी, इसके साथ फरवरी में पुर्तो लोपेज शहर के मेयर कैंडिडेट को मार दिया गया था।
Also Read: फ्रांस : एक इमारत में लगी भीषण आग, नौ लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी