चीन में भूकंप ने मचाई तबाही, 126 इमारतें जमींदोज
Sandesh Wahak Digital Desk : चीन के शेडोंग प्रांत में भूकंप के तेज झटके से भारी तबाही मची है, वहीं झटका इतना तेज था कि इमारतें स्प्रिंग की तरह हिलने लगी थी। जानकारी के अनुसार भागते लोग जमीन पर गिर गए, वहीं कई घायल भी हो गये। वहीं रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 मापी गई है, जहाँ भूकंप रविवार सुबह तब आया जब लोग सो रहे थे।
बता दें भूकंप का केंद्र देझोउ में था, जहाँ केंद्र की गहराई महज 10 किलोमीटर थी। वहीं इस भूकंप के कारण 126 इमारतें जमींदोज हो गई, जहाँ 21 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार राजधानी बीजिंग से भूकंप का केंद्र 300 किलोमीटर की दूरी पर था, वहीं चीनी भूकंप नेटवर्क केंद्रों का कहना है कि झटके की तीव्रता 5.5 रही लेकिन अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने रिक्टर स्केल पर 5.4 तीव्रता बताई है।
दूसरी ओर रात के अंधेरे की कुछ तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें लोग भागते दिख रहे हैं। वहीं इमारतों, बाउंड्री की दीवार गिरने से मलबा सड़कों पर बिखर गया, इसके साथ ही अंधेरे में जान बचाने के लिए भाग रहे लोग इन्हीं मलबों से टकराकर गिरे और घायल हो गए। दूसरी ओर फायरफाइटर्स को शहर में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया है।
Also Read: पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, तीन साल की सजा का ऐलान