अफगानिस्तान और ताइवान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता

अफगानिस्तान और ताइवान में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, फिलहाल किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। इससे पहले भी 2023 में यहां भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी और इसमें चार हजार से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 13 हजार से अधिक घर तबाह हो गए थे।

उधर, ताइवान में भी आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पूर्वी शहर हुलिएन से 34 किमी दूर था। हालांकि, ताइवान में भी किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप के कारण

भूकंप पृथ्वी की टैक्टोनिक प्लेटों के आपसी टकराव के कारण आता है। ये प्लेट्स तरल पदार्थ लावा पर तैरती रहती हैं और जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं या टूटती हैं, तो ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है, जिससे भूकंप उत्पन्न होता है।

Also Read: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना, बोले ‘बेहद नाराज हूं, व्यक्तिगत हमले कर सकता हूं’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.