Earthquake: दिल्ली और सीवान में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता

Sandesh Wahak Digital Desk: आज दिल्ली के बाद बिहार के सीवान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। भूकंप के कारण सीवान में लोग घबराए हुए दिखाई दिए और अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खुले इलाकों में भागने लगे। कई लोग आफ्टर शॉक के डर से घर के बाहर ही खड़े रहे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सीवान में भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर गहरे इलाके में था। भूकंप के झटके महसूस करने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें ऐसा लगा जैसे धरती जोर-जोर से हिल रही हो। कई लोग अपने परिवार के सदस्यों को अलर्ट करते हुए बच्चों को गोद में उठाकर बाहर की ओर भागे।

इसी दिन दिल्ली-NCR में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें दिल्ली की धरती भी कुछ देर तक डोलती रही। दिल्ली के भूकंप का केंद्र भी 5 किलोमीटर गहराई पर था, और इसकी तीव्रता भी 4.0 मापी गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर लोगों से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, “दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सभी से निवेदन है कि वे शांत रहें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। अधिकारियों की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।” भूकंप के बाद से लोग सतर्क हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Also Read: UP Politics: BSP में बढ़ी सियासी हलचल, मायावती की पांच शर्तों ने पार्टी में मचाई…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.