बैंकॉक में 7.7 तीव्रता का भूकंप, बहुमंजिला इमारत गिरी, दहशत में लोग

Sandesh Wahak Digital Desk: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता वाले इस भूकंप से पूरे शहर में दहशत फैल गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप दोपहर 1:30 बजे आया और इसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर (6.2 मील) दर्ज की गई।

भूकंप से निर्माणाधीन इमारत ढही

इस शक्तिशाली भूकंप के कारण बैंकॉक में कई ऊंची इमारतें हिलने लगीं। कई जगहों पर लोगों को तुरंत इमारतों से बाहर निकालना पड़ा। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक निर्माणाधीन इमारत जमींदोज होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह इमारत थाईलैंड के महालेखा परीक्षक कार्यालय (OAG) की थी, जो निर्माणाधीन अवस्था में थी। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

घबराए लोग सड़कों पर आए

भूकंप के झटकों के कारण बैंकॉक की कई ऊंची इमारतों में लगे अलार्म बज उठे। घबराए हुए लोग सीढ़ियों के जरिए इमारतों से बाहर निकलने लगे। ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में 1.7 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या ऊंची इमारतों में निवास करती है। कई स्थानों पर ऊंची इमारतों में बने स्विमिंग पूल से पानी बाहर छलकता देखा गया।

म्यांमार में था भूकंप का केंद्र

रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार के मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में था। हालांकि, गृह युद्ध से जूझ रहे म्यांमार में इस भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दिख रहा है कि भूकंप के कारण बैंकॉक के कई इलाकों में अफरातफरी मच गई।

फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और किसी भी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस शक्तिशाली भूकंप ने पूरे बैंकॉक में डर का माहौल जरूर पैदा कर दिया है।

Also Read: चीन में मेडिकल साइंस का कमाल, पहली बार इंसान में प्रत्यारोपित किया गया सुअर का लिवर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.