नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, बिहार और उत्तर बंगाल में दहशत, घरों से बाहर निकले लोग

Sandesh Wahak Digital Desk : मंगलवार सुबह नेपाल समेत तीन देशों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएसजीएस अर्थक्वेक्स के अनुसार, नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास शिजांग में स्थित था। तिब्बत में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

भारत के बिहार, सिक्किम, असम और नॉर्थ बंगाल के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए। बिहार के मोतिहारी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, सिवान, अररिया, सुपौल और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में सुबह 6:40 बजे के करीब लोग भूकंप के झटकों से डरकर घरों से बाहर निकल आए। इसी दौरान उत्तर बंगाल के माल्दा और आसपास के इलाकों में भी पांच सेकंड तक धरती हिलती रही।

सोशल मीडिया पर भूकंप के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें धरती को हिलते हुए देखा जा सकता है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी क्षेत्र से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Also Read: Milkipur Bypoll: दिल्ली विधानसभा के साथ होगा मिल्कीपुर उपचुनाव, जल्द होगी तारीख की घोषणा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.