Earthquake In Uttarkashi: उत्तरकाशी मे भूकंप से हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर क्या रही तीव्रता

Earthquake In Uttarkashi: उत्तरकाशी में गुरुवार (18 जनवरी) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

भूकंप के ये झटके जनपद मुख्यालय में सुबह 8:30 बजे महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 बताई जा रही है। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

क्यों आता है भूकंप?

भूकंप आने की मुख्य वजह विवर्तनिक प्लेट (Tectonic plate) में होने वाली हलचल होती है। दरअसल धरती की सतह कई विवर्तनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स तैरती रहती हैं। ये कई बार एक-दूसरे से टकराकर टूट जाती हैं। ऐसे में नीचे से बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं, जिसकी वजह से भूकंप आता है। कई बार उल्का के प्रभाव, ज्वालामुखी में विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के दौरान भी भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.