Earthquake in Japan: जापान में आया भूकंप, 7.1 तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी

Earthquake in Japan: जापान के दक्षिणी द्वीप क्यूशू में आज गुरुवार को भूकंप के दो बार तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पहला भूकंप का पहला झटका करीब 6.9 तीव्रता तो उसके कुछ ही देर बाद दूसरे भूकंप का झटका लगभग 7.1 तीव्रता का महसूस किया गया। भूकंप के बाद तटीय जगहों जैसे कि मियाजाकी, कागोशिमा, कोची, इहिमे और आइता में सुनामी की चेतावनी भी दी गई है।

भूकंप की कैटेगरी

भूकंप को उनकी तीव्रता के मुताबिक कई श्रेणियों में डिवाइड किया जाता है। 2.5 से 5.4 तीव्रता वाले भूकंप माइनर कैटेगरी में शामिल हैं। तो वहीं, करीब 5.5 से 6 तीव्रता वाले भूकंप को थोड़ा सा खतरनाक माना जाता है, जिसमें कुछ ही नुकसान की संभावना होती है। 6 से 7 तीव्रता वाले भूकंप में नुकसान की संभावना अधिक बढ़ जाती है, जबकि 7 से 7.9 तीव्रता वाले भूकंप को बहुत ही खतरनाक माना जाता है, जिससे इमारतों में दरार या उनके गिरने की आशंका रहती है। 8 या उससे ऊपर की तीव्रता वाले सभी भूकंप बेहद खतरनाक होते हैं।

भूकंप आने का कारण

भूकंप पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों के आपस में टकराने के कारण आता है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और टकराने के दौरान उनके कोने मुड़ जाते हैं। अधिक दबाव होने पर ये प्लेट्स ब्रेक होने लगती हैं, जिससे नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती है। इसी ऊर्जा के निकलने से भूकंप आता है। #

Also Read: नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 चीनी नागरिक समेत 5 की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.