Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से फिर कांपी धरती, घरों से निकलकर भागे लोग
Afghanistan Earthquake: पश्चिमी अफगानिस्तान में रविवार की सुबह एक बार फिर तेज भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। तेज भूकंप के झटके की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल कर खुले मैदान की तरफ भागे। दरअसल पिछले एक हफ्ते में भूकंप से हुई तबाही के बाद से लोगों में अब भी खौफ है।
यूएसजीएस ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई।
इससे करीब एक सप्ताह पहले अफगानिस्तान में तेज भूकंप और भूकंप बाद के झटकों के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी और पूरे के पूरे गांव तबाह हो गए थे।
घरों और दफ्तरों से निकले लोग
तेज भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। दरअसल, पिछले एक हफ्ते में भूकंप से हुई तबाही के बाद लोगों में अब भी खौफ है। हालांकि, अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।