Duleep Trophy 2024: ईशान किशन का ताबड़तोड़ शतक, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?

Ishan Kishan Century: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दिलीप ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

Ishan Kishan Century

इसके अलावा बीसीसीआई ने ईशान किशन का सेन्ट्र्ल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया है. लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज डोमेस्टिक मैचों में लगातार रन बना रहा है. दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन ने 121 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. लेकिन क्या इस शतक के बाद टीम इंडिया में ईशान किशन की वापसी होगी? भारतीय टीम में ईशान किशन की वापसी पर संशय बना हुआ है. लेकिन इस बल्लेबाज ने शतक जड़ मजबूत दावा पेश किया है.

शतकीय पारी खेलने के बाद पवैलियन लौटे ईशान किशन

Ishan Kishan Century

इंडिया-सी के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने 126 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े. ईशान किशन शतकीय पारी खेलने के बाद मुकेश कुमार की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 75 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. जबकि रजत पाटीदार ने 67 गेंदों पर 40 रन बनाए.

इससे पहले इंडिया-बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-सी की शुरूआत अच्छी रही. दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. अब तक इंडिया-बी के लिए मुकेश कुमार सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. मुकेश कुमार 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं. जबकि नवदीप सैनी को 1 कामयाबी मिली है.

Also Read: Virat Kohli Record: कोहली के नाम दर्ज होने वाला है ‘विराट’ रिकॉर्ड, 147 सालों में पहली बार होगा ऐसा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.