लखनऊ में मूसलाधार बारिश से विधानसभा परिसर में भरा पानी, नगर निगम की छत भी हुई लीक

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश की वजह से विधानसभा सत्र के दौरान परिसर के अंदर भी पानी भर गया है। परिसर में इतना पानी भरा है कि यहां कर्मचारी और विधानमंडल के सदस्यों का भी आना-जाना रोका गया है। इतना ही नहीं बारिश की वजह से लखनऊ नगर निगम मुख्यालय की छत भी लीक हो गई है। जिसकी वजह से कार्यालय में पानी भर गया।

मूसलधार बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। यहां तक कि विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर गया है। बता दें कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच विधानसभा के परिसर में पानी भरने से विधायकों और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से उनका आना-जाना भी बाधित हुआ है।

हजरतगंज इलाके में भी भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। सड़कों पर पानी का सैलाब दिखाई दे रहा है। कई स्थानों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। जलभराव के बाद लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। तो वहीं नीचले इलाकों में रहने वालों के घरों में भी बारिश का पानी भर जाने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read: UP By-Election : सीएम योगी से मुलाकात करेंगे जयंत चौधरी, उपचुनाव में 2 सीटें की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.